इस समय पौष का महीना चल रहा है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में सूर्य की पूजा उपासना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार कार्य करने से पंचदेव की पूजा का विधान है। पंचदेव- श्रीगणेश, शिवजी, विष्णुजी, देवी दुर्गा और सूर्य देव। सूर्य देव ऐसा देवता हैं जिनके दर्शन हमें प्रत्यक्ष रूप से हो जाते हैं। परंतु पौष के महीने में कोहरे की वजह से कभी कभी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाते हैं।
#Poshmonth #Suryapooja #Suryajal